
07 Aug तुलसी का पत्ता बना देगा मालामाल ,करें सिर्फ ये छोटा सा उपाय !
तुलसी का पत्ता बना देगा मालामाल ,करें सिर्फ ये उपाय
अक्सर हम सुनते हैं कि घर के लोग कमाते तो बहुत हैं। लेकिन पैसा बचता नहीं है। जिससे जिंदगी तंगहाल होने लगती है। ऐसी स्थिति में यदि आप ईक तुलसिका उपाय करें आपके लिए रामबाण साबित होगा।
इस उपाय को करना बहुत आसान है इस एक उपाय को करने से असर तुरंत दिखता है इस उपाय से पैसे की समस्या तो दूर होती है साथ में घर के लोगों के बीच प्यार बढ़ता है। कभी कोई क्लेश नहीं होता है।
- शनिवार को आटा पिसवाने जाते समय गेंहू में 100 ग्राम काळा चने ,11 तुलसी के पत्ते तथा 2 डेन केसर के मिला लें। बाकि गेंहू में मिलाकर पिसवा लें। इसके आलावा केवल शनिवार को ही आता पिसवाएं इस उपाय को करने से तुरंत ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
- शनिवार के दिन काळा कुत्तों को सरसों के तेल में चुपड़ी रोटी खिलने सभी धन संचय होता है।
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में देशी घी का दीपक जलाने से भी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
- तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन सुबह शाम दीपक जलाने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
No Comments