
08 Jul खूब पैसा और नाम कमाने के लिए बोले सिर्फ 6 अक्षर का ये मन्त्र
खूब नाम और पैसा कमाना है तो बोले 6 अक्षर का ये मन्त्र
भगवान गणेश को बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है। अर्थात इनकी पूजा हमें ज्ञान बुद्धि के द्वारा सुख समृद्धि प्रदान करती है।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले हम भगवन गणेश का पूजन करते हैं।
और उनकी आराधना करते हैं। इससे आप जो भी काम करते हैं। उससे आपके काम में कोई भी रुकावट नहीं आती है।
लेकिन यदि आप अपने जीवन में सुख समृद्धि चाहते हैं सुख की कामने रखते हैं तो इसके लिए शास्त्रों में चतुर्थी या बुद्धवार को
कुछ विशेष मंत्रों से भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए।
ऐसा करना बहुत मंगलकारी माना जाता है।
भगवान गणेश जी के सभी मन्त्रों में से एक मन्त्र है षडाक्षरी मन्त्र ,इस मन्त्र को धन व् सुख सुविधाओं के साथ हर काम में मोक्ष देने वाला माना गया हैं।
ऐसी मान्यता है कि यह मन्त्र ब्रह्मदेव ने स्वयं गणेश जी की भक्ति के लिए प्रकट किया था। तो आइये जानते हैं इस मन्त्र को बोलने
की विधि तथा यह मन्त्र कौन सा है।
प्रत्येक माह की चतुर्थी को भगवान् गणेश को चन्दन ,चावल ,दूर्वा ,सिंदूर से पूजा करके गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं या फिर मोदक का भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद इस गणेश मैं मन्त्र का जाप करें।
वक्रतुण्डाय नमः
इस मन्त्र का उच्चारण करते समय ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व दिशा की तरफ हो। इस मन्त्र का जाप करने से आपको भगवन गणेश की कृपा प्राप्त होती है।
webduniyahindi | रक्षा बंधन पर रहेगा चंद्रग्रहण, राखी बांधने के लिए मिलेगा सिर्फ कुछ समय
Posted at 13:16h, 14 July[…] खूब नाम और पैसा कमाने के लिए बोले 6 अक्ष… […]