
13 Dec नए साल 2018 के मेष राशि की शुभता के उपाय
नए साल 2018 के मेष राशि की शुभता के उपाय
नया साल आने वाला है और इस नए साल में मेष राशि वाले अपनी राशि के अनुसार के सभी बातें जाने और अपनाये तो नया साल उनको काफी शुभ फल देगा। आइये जानते हैं
मेष राशि के लिए शुभ गृह सूर्य,मंगल, गुरु हैं।
शुभ रंग : लाल , महरून ,पीला , गुलाबी
शुभ वार : रविवार , मंगलवार , गुरूवार
शुभ अंक : 1 ,2 ,3 ,4 7
शुभ रत्न : माणिक्य ,मूंगा ,पुखराज (ज्योतिष सलाह जरूर लें )
शुभ रुद्राक्ष : एकमुखी ,तीनमुखी ,पंचमुखी ,आठ और नौमुखी।
शुभ देवता : सूर्य , मंगल, हनुमानजी।
शुभ व्रत : मंगलवार , अष्टमी
शुभ उपाय : मेष राशि वाले सुबह अर्ध्य जरूर दें तथा कबूतरों को दाना डालें। बड़े बूढ़ों की बात मानें और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
बाधा निवारण के लिए – “ॐ गं गणपते नमः” , तथा लक्ष्मी जी के लिए “ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः ” की एक एक माला जाप करें।
No Comments