
16 Dec ऐसे पहनें कछुए वाली अंगुठी ,कभी नहीं होगी धन की कमी
ऐसे पहनें कछुए वाली अंगुठी ,कभी नहीं होगी धन की कमी
कछुआ वाली अंगुठी पहनने से कई वस्तु दोष खत्म होते हैं और धन की प्राप्ति भी होती है। कछुआ वाली अंगुठी को हमेशा चांदी की धातु में ही बनवाएं। सोने की धातु में होने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है और इसे हमेशा शुक्रवार के दिन ही पहने। इसे पहनते वक्त यह ध्यान रखें कि कछुआ का मुंह आपकी तरफ हो। अगर मुंह बाहर की और होगा तो धन आने की बजाए चला जाएगा।

ऐसे पहनें कछुए वाली अंगुठी ,कभी नहीं होगी धन की कमी
धन प्राप्ति
कछुआ को भगवन विष्णु का वाहन माना जाता है जिससे इस अंगुठी को पहनना शुभ माना जाता है और पहनने से कभी धन की कमी नहीं होती।
सुख -समृद्धि
इस अंगुठी को पहनने से जीवन में सुख -शांति आती है और खुशियां बनी रहती हैं।
आत्मविश्वास बढ़ाए
कछुआ वाली अंगुठी पहनने से व्यक्ति के जीवन में कई वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं। इससे सिर्फ वास्तु दोष ही नहीं बल्कि व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है
No Comments