
01 Aug भुनी लौंग चबाने से होगा सिर दर्द दूर ,और भी हैं बहुत फायदे
भुनी लौंग चबाने से होगा सिर दर्द दूर ,और भी हैं बहुत फायदे
लौंग का इस्तेमाल आमतौर पर प्रत्येक घर में किया जाता है। यह स्वाद में तीखी होती है लेकिन इसका इस्तेमाल प्रत्येक मौसम में किया जा सकता है। लौंग मसले के रूप में तो इस्तेमाल किया ही जाता है। इसके आलावा भी इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के रूप किया जाता है। अ
अगर लौंग को भूनकर खाया जाये तो यह शरीर को दोगुना फायदा पहुंचाता है। आइये जाने हैं रोज भुनी हुई लौंग खाने के कितने फायदे हैं
एसिडिटी से राहत
खाना खाने के बाद एक भुनी हुई लौंग चबाने से एसिडिटी और सीने की जलन दूर होती है।
सुखी खांसी
दो भुनी हुई लौंग मुँह में रखने से सुखी खांसी कफ जैसी प्रॉब्लम दूर होती है। इसके आलावा इससे गले की सूजन भी दूर होती है।
दांत दर्द
दांत में तेज़ दर्द होने पर एक लौंग को भूनकर दांत के नीचे रख लें। हल्का हल्का चबाते रहें। इससे दर्द दूर रहेगा।
इनडाइजेशन
भुनी हुई लौंग को चुटकी भर काले नमक के साथ खाने से गैस और इनडाइजेशन जैसी प्रॉब्लम दूर होती हैं।
मुँह की बदबू
भुनी हुई लौंग चबाने से मुँह में बदबू करने वाले बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। और मुँह की बदबू दूर हो जाती है।
सिर दर्द
लौंग में एंटी इंफ्लेमेंटरी तत्व होते हैं अगर सिर में तेज़ दर्द रहता है तो दो लौंग भूनकर चबाएं। सिर दर्द बंद हो जायेगा।
उलटी आना ,जी मिचलाना
सफर के दौरान या घर पर यदि जी मिचलाए या उलटी का मन हो भुनी हुई लौंग चबाये ,तुरंत राहत मिलती है।
No Comments