
19 Jul सौंदर्य के लिए बेसन के लाभ
सौंदर्य के लिए बेसन के लाभ
बेसन हमारी स्किन की कई तरह की प्रोब्लेम्स को दूर करता है और मैं आप के साथ शेयर करूंगी बेसन के 3 ब्यूटी टिप्स
-
गोरा रंग पाने के लिए
1 चम्मच बेसन लीजिये इसमें 1 /2 चम्मच बादाम पाउडर 1 /2चम्मच दूध और 1 /2 चम्मच नीबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिये इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दीजिये और 30 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लीजिये ऐसा सप्तहा में दो बार करते रहने से चेहरा साफ़ होकर निखरने लगता है
-
गर्दन, हाथो और पैरों के कालेपन के लिए
3 चम्मच बेसन लीजिये इसमें 1 /4 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच नीबू का रस और 1 चम्मच दही डालकर मिला लीजिये इसे गर्दन,हाथ या पैर जहाँ भी डार्कनेस हो लगा लीजिये 1 /2 घंटा इसे लगा रहने दीजिये और फिर पानी से धो ले ऐसा सप्ताह में 3 बार करते रहने से कुछ ही दिनों में गर्दन,हाथ या पैरो के डार्कनेस दूर होने लगती है
-
ड्राई स्किन में निखार लाने के लिए
1 चम्मच बेसन लीजिये इसमें 1 /2 चम्मच दूध की मलाई 1 /2 नीबू का रस और 1 /2 चम्मच शहद मिला लीजिये इस मास्क को अपने पने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो ले ऐसा सप्ताह में 3 बार करते रहने से चेहरे की ड्राई नेस तो खत्म होती ही है साथ ही साथ चेहरा क्लीन होकर मुलायम दिखने लगता है।
No Comments